-नाराज लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ भी की नारेबाजी
-सुविधा न मिलने पर लोगों ने मेंटेनेंस चार्ज द देने का लिया निर्णय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में मेंटेनेंस को लेकर आए दिन हंगामा होता रहता है। खराब मेंटेनेंस के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मॉयबुड्स सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर लोगों ने नारेबाजी की। हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि हर माह नियमित मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी काम नहीं होता है। नाराज लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ भी नारेबाजी की।
Greater Noida: खराब मेंटेनेंस के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा @GreaterNoidaW @OfficialGNIDA pic.twitter.com/cu33ER3WFV
— The News गली (@The_News_Gali) September 6, 2025
यह लिया निर्णय
सोसायटी के नाराज लोगों ने मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर देर तक हंगामा किया। नाराज लोगों का कहना है कि हर घर से प्रतिमाह हजारों रुपए का मेंटेनेंस शुल्क वसूल किया जाता है। इसके बावजूद सोसायटी में मेंटेनेंस की सुविधा बहुत ही घटिया है। सोसायटी में जगह अव्यवस्था नजर आ जाती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी मेंटेनेंस टीम काम नहीं करती है। ऐसे में लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक व्यवस्था सही नहीं हो जाती है तक तक मेंटेनेंस शुल्क नहीं दिया जाएगा।
