
द न्यूज गली, नोएडा : महागुण मॉडर्न के निवासियों के सत्याग्रह के छठे रविवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सिर्फ एक मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे निवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर बार अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे निवासी इस बार एक ही नारा लग रहे थे, क्या चाहिए, चुनाव चाहिए। सोसायटी की हालत बद से बदतर होती जा रही है और विरोध प्रदर्शन में लोगों की संख्या भी हर रविवार को बढ़ती जा रही है, लेकिन उसका असर न तो अवैध कब्जा जमाए एओए मेंबरों पर हो रहा है और न किसी अन्य पर।
सुविधाओं की कमी से निवासी परेशान
सुविधाओं की कमी से परेशान सोसायटी निवासियों के पास विरोध प्रदर्शन की कोशिश नाकाम होती दिख रही है। सवाल यह है कि इनकी कौन सुनेगा। आरोप है कि पिछले 7 सालों से कुछ लोग एओए पर कब्जा जमा कर बैठे हैं और चुनाव के नाम पर खानापूर्ति कर हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
काॅमन एरिया में बनाई जा रही दुकान
अब तो कॉमन एरिया पर भी कब्जा कर दुकान बनाई जा रही है और उससे मिलने वाले किराए का क्या होता है यह किसी निवासी को नहीं पता। किसी भी काम को करने से पहले निवासियों से नहीं पूछा जाता और न कोई बैठक होती है जिसमें कि निवासी अपनी बात रख सके। एक महीने पहले एक बैठक जरूर बुलाया गया था लेकिन उसका उद्देश्य था मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाना, लेकिन निवासियों ने उसे एक मत से खारिज कर दिया।