द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाऊन सोसायटी में रहने वाली रिदा मुस्तफा ने मानसिक तनाव के चलते 29वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। वह यूपी कैडर के सेवानिवृत आईएएस मोहम्मद मुस्तफा की बेटी थी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक अवसाद में थी। इसी के चलते उसने अपनी जान दी है।

सुरक्षाकर्मियों ने दी पुलिस को सूचना
रिटायर्ड आईएएस की बेटी ने जब 29वी मंजिल से छलांग लगाई और वह नीचे जाकर गिरी तो अचानक से जोर की आवाज हुई। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की तरफ भागे। तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। सुरक्षा कर्मियों की तरफ से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता ने लिया था वीआरएस
अब तक की जांच में पता चला है कि युवती ने फ्लैट की बालकनी से कूद कर अपनी जान दी है। वही युवती के पिता रिटायर्ड आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने वीआरएस लिया था। वह स्वेच्छा से सेवानिवृत हुए थे। इसी वर्ष उन्होंने रिटायरमेंट लिया है।