-सड़क पर खड़े हैं बिजली के दो खंभे
-लोगों के द्वारा दी जा रही है तमाम प्रतिक्रिया
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है। लोगों के द्वारा फोटो को जमकर वायरल किया जा रहा है। फोटो पर लोगों के द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की जा रही है। गलती सड़क का निर्माण करने वालों की है या बिजली विभाग की, इस पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। इस सड़क से गुजरने वाले लोग एक बार रुक कर इस नजारे को देखते अवश्य हैं। अधिकारियों के द्वारा अब दावा किया जा रहा है कि सड़क पर लगे बिजली के खंभे को जल्द हटा दिया जाएगा।
सड़क के बीच में खंभा
जो फोटो वायरल हो रही है वह नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पीछे की सड़क की बताई जा रही है। फोटो में दिख रहा है कि सड़क के बीच में बिजली के दो खंभे खड़े हैं। साथ ही एक खंभा सड़क से थोड़ा किनारे भी है। फोटो को देखने से लग रहा है कि सड़क का निर्माण कुछ दिनों पूर्व ही किया गया है। लेकिन निर्माण से पूर्व सड़क के बीच में आ रहे खंभे को नहीं हटाया गया। सड़क के बीच में खंभा आने से दुर्घटना की भी संभावना है। कुछ लोग इसे सड़क बनाने वाले तो कुछ लोग बिजली विभाग की गलती बता रहे हैं।
