-अनोखा रिकार्ड भारत के नाम दर्ज कराने के लिए देशवासी भर रहे जोश
-दिल्ली में 9 नवंबर को होगा कार्यक्रम का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पुशअप मैन ऑफ इंडिया के नाम से रोहताश चौधरी पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके हैं। पूर्व में वह पुशअप के कई रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। और तो और पाकिस्तान के रिकार्ड को भी तोड़ चुके हैं। अब वह गिनिज बुक में सीरिया देश के नाम दर्ज अनोखे रिकार्ड को अपने नाम दर्ज कराने के लिए जी जान से जुटे हैं। रिकार्ड को दर्ज कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में 9 नवंबर को होगा। देश के करोड़ों लोग प्रार्थना के माध्यम से रोहताश के जज्वे को बल देने में जुटे हैं।
यह है रिकार्ड
सीरिया देश के नाम पुशअप का एक अनोखा रिकार्ड दर्ज है। वहां के एथलीट समी हसन ने अपनी पीठ पर 28 किलो वजन रखकर 820 पुशअप किया था। इस रिकार्ड को अपने नाम दर्ज कराने के लिए रोहताश चौधरी पूरी तरह से तैयार हैं। रिकार्ड दर्ज कराने की प्रक्रिया दिल्ली के स्टेडियम में 9 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। पिछले वर्ष 9 नवंबर को ही उन्होंने पाकिस्तान के नाम दर्ज पुशअप के एक रिकार्ड को तोड़ा था। पाकिस्तान के एथलीट ने लगभग 27 किलो वजन के साथ एक पैर पर 774 पुशअप किया था। रोहताश ने उनके रिकार्ड को तोड़ दिया था।
