द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के द्वारा लगातार समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्लब के सदस्यों ने जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा(जेवर) को 16 सीलिंग फैन उपहार में दिया। स्कूल में पंखों की आवश्यकता पिछले लंबे समय से थी। पंखा देने के साथ ही क्लब के द्वारा सभी पंखों का स्कूल की कक्षाओं में इंस्टॉलेशन भी कराया गया। पंखा मिलने पर छात्रों के साथ ही स्कूल प्रबंधन ने भी रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार जताया।
छात्रों को लगती थी गर्मी
पंखा न होने के कारण स्कूल में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। गर्मी में पसीना पोछते हुए छात्र पढ़ाई करने को विवश होते थे। छात्रों की परेशानी को देखते हुए रोटरी क्लब ने सराहनीय पहल की। इस अवसर पर क्लब के सचिव कपिल गर्ग ने कहा कि समाज सेवा में भागीदारी ही रोटरी की सच्ची पहचान है। इस अवसर पर शुभम सिंघल, कपिल गर्ग, मनु जिंदल, मोहित बंसल, अरुण अग्रवाल, मयंक गर्ग, चेतन शर्मा, नितिन तायल, मोहित भाटी, नवीन शर्मा, तरुण चिकारा, सुचित गर्ग, दीपांशु गर्ग, विशाल तायल के साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापक आदि लोग मौजूद थे।

