-सेक्‍टर में 2009 में वोटिंग के माध्‍यम से हुआ था चुनाव
-चुनाव के लिए 14 जनवरी को सेक्‍टर में आएंगे चुनाव अधिकारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टरों में आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव बायलॉज के अनुसार 3 व 5 साल पर होता है लेकिन अल्‍फा एक सेक्‍टर में पिछले कई साल से आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव ही नहीं हुआ। सेक्‍टर में वोटिंग के माध्‍यम से अंतिम बार चुनाव 2009 में हुआ था। उसके बाद से बैठक में माला डालकर ही पदाधिकारियों का चयन होता रहा। पिछले कुछ माह से सेक्‍टर के लोग चुनाव कराने को लेकर प्रयासरत थे। डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार ने युवा जन कल्‍याण अधिकारी महिपाल सिंह को सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्‍त किया है। जिसके बाद से चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सेक्‍टर में रविवार 11 जनवरी को आम लोगों की एक बैठक भी बुलाई गई है।

जल्‍द होगी चुनाव तिथि की घोषणा
सेक्‍टर में चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जो लोग चुनाव लड़ना चाह रहे हैं उन्‍होंने अपना-अपना पैनल भी बनाना शुरू कर दिया है। सेक्‍टर निवासी गजेंद्र दत्‍त ने बताया कि चुनाव अधिकारी 14 जनवरी को सेक्‍टर में आएंगे और चुनाव की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। संभावना जताई जा रही है कि उनके द्वारा जल्‍द ही चुनाव की तिथि भी घोषित कर दी जाए। चर्चा है कि सेक्‍टर में कई साल बाद होने वाला चुनाव दिलचस्‍प होगा।