-पी-3 सेक्‍टर में हुई फैडरेशन ऑफ आरडब्‍ल्यूए की बैठक
-समस्‍याओं पर सेक्‍टर के लोगों ने दर्ज कराई नाराजगी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: फैडरेशन ऑफ आरडब्‍ल्यूए की बैठक का आयोजन पी-3 सेक्‍टर में किया गया। बैठक में विभिन्‍न सेक्‍टरों के आरडब्‍ल्‍यूए प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया। सभी ने अपने-अपने सेक्‍टरों के साथ ही शहर की विभिन्‍न समस्‍याओं को भी प्रमुखता से उठाया। समस्‍याओं के कारण होने वाली परेशानी पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। निर्णय लिया गया कि समस्‍याओं को अधिकारियों के सामने रखने के लिए उनके साथ बैठक की जाए। बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र  टाइगर एवं संचालन महासचिव रिशिपाल ने किया।

यह उठाई समस्‍या
बैठक में ईटा एक सेक्‍टर निवासी शबनम शर्मा ने कहा कि सेक्‍टर में बड़ी संख्‍या में प्‍लाट खाली पड़े हैं। जिसमें बड़ी-बड़ी झाडि़यां उग आई हैं। वहां पर सांप व कीड़े भी हो गए हैं। उनकी सफाई न होने से लोग परेशान हैं। बैठक में मौजूद लगभग सभी सेक्‍टर के लोगों ने सीवर ओवर फ्लो की समस्‍या को प्रमुखता से रखा। समस्‍या के स्‍थाई निदान की मांग की। सेक्‍टर अल्‍फा एक के अध्‍यक्ष शेर सिंह भाटी ने कहा कि शहर में आबादी तेजी से बढ़ रही है। सुबह व शाम को शहर के विभिन्‍न गोलचक्‍कर पर जाम लगने लगता है। इस कारण प्रतिदिन लोग परेशान होते हैं। दीपक भाटी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने का प्रस्‍ताव रखा। साथ ही पानी के बिल में 10 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी पर विरोध दर्ज कराया। सेक्टर p3  के RWA के अध्यक्ष अमित भाटी ने सेक्‍टर के पास से गुजर रखे गंदे नाले को पक्‍का कराने के साथ ही उसे ढ़कवाने की मांग की। बैठक में आदित्य भाटी, श्याम सुंदर, रमेश गुप्ता, रामवीर शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अश्वनी यादव, आलोक, भुवनेश्वर गर्ग, योगेंद्र मावी, शेर सिंह भाटी, सुधीर चौधरी, सतीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रदोष भाटी, सुरेंद्र पाल, विनय कुमार शर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।