द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रयान इंटरनेशनल स्‍कूल ग्रेटर नोएडा के खिलाडि़यों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।  स्कूल के बैडमिंटन चैंपियन ने डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वसुंधरा दिल्ली में आयोजित विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में 22 स्‍वर्ण पदक के साथ समग्र रूप से पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। प्रतियोगिता में
दिल्ली और एनसीआर के कुल 9 स्कूलों और 120 छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने 22 स्वर्ण, 13 रजत और 3 कांस्य पदक जीता।

इन खिलाडियों ने जीता पदक
प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीतने वालों में आर्वी उपाध्याय, अंशू कुमारी, आरोही सिंह, वागास, अविराज,  युवराज भाटी, प्रियांश, विहान मलिक, सांची चौधरी, विख्यात प्रकाश, रूपांशी मट्टू, अक्षिता बंदूरी, ख्याति, प्रतीक और दक्ष नगर शामिल थे। अंशी कुमारी,  वागास,  प्रियांश, विहान मलिक, अक्षिता बंदुनी, अर्सलीन, एग्रीम मिधा, चार्विक, प्रबुल भाटिया, हार्दिक,  तनिष्क, केशव, अविरल और आमिया ने रजत पदक व आरोही सिंह, दैविक वर्धन, नमिश ने कांस्‍य पदक जीता।