द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना जारचा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादी के बाद से ही शुरू हुआ अत्याचार
जनपद अलीगढ़ निवासी हरिशंकर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी साधना (22) की शादी 10 फरवरी 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से प्रमोद (पुत्र बनवारी) निवासी ग्राम सलारपुर कला, थाना जारचा के साथ की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुरालवाले अधिक दहेज की मांग कर लगातार प्रताड़ित करने लगे।

पति करता था मारपीट, तंग आकर खाया जहर
पीड़िता के पिता के अनुसार साधना का पति प्रमोद उसे आए दिन मारता-पीटता और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। 31 जनवरी को भी प्रमोद ने उसे प्रताड़ित किया, जिससे दुखी होकर साधना ने जहर (सल्फास) खा लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पति, सास और ससुर पर केस दर्ज
पीड़ित पिता ने इस मामले में साधना के पति प्रमोद, ससुर बनवारी और सास के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।