द न्यूज गली, दिल्ली: योगी और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने रविवार को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, दिल्ली में आयोजित सोक इन द एक्सटेसी ऑफ एनलाइटनमेंट कार्यक्रम में लगभग 14,000 साधकों का मार्गदर्शन किया। ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विशेष ध्यान कार्यक्रम में करीब 1,000 स्वयंसेवकों ने सेवा दी। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को गहरे ध्यान और आंतरिक रूपांतरण का अनुभव कराने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करता है।

64 देशों से साधक पहुंचे
यह एक दिवसीय उन्नत ध्यान कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इनर इंजिनीरिंग प्रोग्राम पूरा करना अनिवार्य था। लगभग 64 देशों से साधक इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, जहां उन्होंने गहन ध्यान और रूपांतरण का अनुभव किया। कई लोगों ने इसे अपनी आध्यात्मिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया, जिसमें उन्हें स्पष्टता, आंतरिक शांति और सुखद अनुभूति का एहसास हुआ।

भारत में पहला कार्यक्रम
यह भारत में आयोजित पहला सोक इन द एक्सटेसी ऑफ एनलाइटनमेंट कार्यक्रम था। इससे पहले जनवरी 2024 में ऐसा ही एक कार्यक्रम सिडनी में हुआ था। दिल्ली के बाद यह कार्यक्रम 5 अप्रैल को बेंगलुरु और 24 मई को टोरंटो में भी आयोजित किया जाएगा। जिससे हजारों और साधक इस अनोखे अनुभव का लाभ उठा सकें।

यह कार्यक्रम सद्गुरु द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए मिरेकल ऑफ मंद मैडिटेशन ऐप के कुछ ही दिनों बाद हुआ। यह ऐप 15 घंटों में 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड पार कर चुका है। पाँच भाषाओं में उपलब्ध इस 7-मिनट की ध्यान प्रक्रिया ने 20 देशों में ट्रेंड करते हुए ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को और मजबूत किया है। साथ ही आधारित विशेषता के जरिए यह ऐप सद्गुरु के विशाल ज्ञान भंडार से व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्रदान करता है।