-मोहित नागर ने कहा 5 जनवरी तक कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन
-छात्रों की लाखों रुपए की फीस हड़पने का लगाया आरोप

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में चल रही धांधली के मामले में सोमवार को समाजवादी छात्र ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्‍लब में प्रेसवार्ता कर विश्वविद्यालय के वीसी व रजिस्‍ट्रार पर तमाम आरोप लगाए। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से फर्जीवाड़ा चल रहा है। विश्वविद्यालय में उन लोगों को उच्‍च पदों पर बैठा दिया गया जिन्‍हें पढ़ाने का कोई अनुभव ही नहीं था। उन्‍होंने मामले में बड़ी कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है यदि 5 जनवरी तक कार्रवाई नहीं होती है तो समाजवादी छात्र सभा बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।

यह हैं आरोप
मोहित ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की फीस में लाखों रुपए का घोटाला किया गया। फीस जमा करने के बाद भी छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इस पैसे की रिकवरी होनी चाहिए। आरोप लगाया कि बिना मानकों को पूरा किए बिना ही रजिस्‍ट्रार बना दिया गया। साथ ही आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बिना मानक पूरे ही अपने कई रिस्तेदारों व सगे संबधियों को विश्वविद्यालय में नौकरी दी। कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र को ही अहम पद पर बैठा दिया गया। कहा कि कई वर्ष बाद भी यूनिवर्सिटी की बैलेंस सीट सार्वजनिक नहीं की गई। इस अवसर पर प्रशांत भाटी , कृष्ण रावल , अंकित नागर, प्रिंस भाटी, प्रशांत वर्मा आदि लोग मौजूद थे।