
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी ने अमरपुर गांव के रहने वाले राहुल नागर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला सचिव मनोनीत किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। जिला सचिव बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल को बधाई दी। राहुल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाहन किया जाएगा।