-अधिकारियों से एक बार फिर मिला समस्‍या समाधान का आश्‍वासन
-अल्‍फा एक सेक्‍अर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आयोजित की पहली जन चौपाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लोगों की समस्‍याओं को सुनने व उसे हल कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्यक्रम के तहत अल्‍फा एक सेक्‍टर में पहली जन चौपाल का आयोजन किया। एसीईओ प्रेरणा सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित जन चौपाल में उम्‍मीद के अनुरूप लोग नहीं जुटे। जन चौपाल में सेक्‍टर के लगभग 30 लोगों ने अधिकारियों को विभिन्‍न समस्‍याओं से रूबरू कराया। अधिकारियों ने सभी समस्‍याओं के निस्‍तारण का आश्‍वासन दिया है।

सेक्‍टर के लोगों ने बताई यह समस्‍या
जन चौपाल में एसीईओ प्रेरणा सिंह के अलावा विभिन्‍न विभाग के अधिकारी व सीनियर मैनेजर भी उपस्थित थे। सेक्‍टर के लोगों ने सीवर, पानी, पेड़ों की छटाई न होने, नालियां टूटी होने, नालियों पर ढक्‍कन नहीं होने, कूड़ा नहीं उठने, स्‍ट्रीट लाइट बंद होने से सहित अन्‍य समस्‍याओं को अधिकारियों के सामने रखा। इस मौके पर आरडब्‍ल्‍यूए के संरक्षक जितेंद्र भाटी, अध्‍यक्ष शेर सिंह भाटी, एलपी गुप्‍ता, प्रेम सिंह भाटी, ज्‍योति सिंह, रश्‍मि सिंह, श्रीपाल फौजी, पीडी निगम, फतेह सिंह, राजेश चौधरी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

एक बार फ‍िर आश्‍वासन
सेक्‍टर के लोगों ने अधिकारियों के सामने जिन समस्‍याओं को रखा है सभी समस्‍याएं पुरानी हैं। सेक्‍टरों में कामर्शियल गतिविधि की समस्‍या सबसे पुरानी है। पीजी में होने वाली गतिविधि के कारण देर रात तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी लोग कई बार इन समस्‍याओं को अधिकारियों के सामने रख चुके हैं। प्राधिकरण में नए-नए अधिकारियों का आना-जाना होता रहा और हर बार लोगों को आश्‍वासन मिलता रहा। समस्‍या आज तक हल नहीं हो पाई। जन चौपाल में उम्‍मीद से पहुंचे लोगों को एक बार दोबारा आश्‍वासन मिला है।