– निर्वाचन के बाद गठित की गई ब्लॉक कार्यकारिणी
– कंपोज़िट विद्यालय लड़पुरा में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुधनगर के विकास खंड दनकौर में हुए त्रिवार्षिक चुनाव में सतीश पीलवान ब्लॉक दनकौर के अध्यक्ष एवं रामकुमार शर्मा ब्लॉक मंत्री निर्वाचित हुए थे। निर्वाचन के उपरांत ब्लॉक कार्यकारिणी गठित की गई थी। मंगलवार को कंपोज़िट विद्यालय लड़पुरा में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्लवित कर बच्चों के द्वारा स्वागत गान से कराया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,जिलामंत्री गजन भाटी ,जिला उपाध्यक्ष बलेराम नागर सहित समस्त जिला कार्यकारिणी का निर्मला त्यागी सहित समस्त स्‍कूल परिवार द्वारा स्वागत किया। ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान व ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मला त्यागी सहित समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी को शपथ दिलवायी गई।
  
शिक्षक हित के लिए खड़ा है संगठन
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि हमारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ही शिक्षक हित की बात करता है। शिक्षकों के हित के लिए संगठन हर पल खड़ा है। जिलाध्यक्ष परवीन शर्मा एवं जिला मंत्री गजन भाटी ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है, निष्ठा के साथ कार्य करें। ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान ने कहा कि हमारी स्मस्त कार्यकारिणी शिक्षक हित में लग्न के साथ कार्य करेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजेशपाल, अतुल उपाध्याय, प्रीति पांडेय, जगवीर भाटी, जिला संगठन मंत्री सरिता यादव राजीव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा, जिला प्रचार मंत्री माला बजाज, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान, ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मला त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलेख नागर, संयुक्त मंत्री प्रदीप आर्य, उपाध्यक्ष देवीराम शर्मा, गजराज सिंह, विनीत रावत, शौकत अली, रिचा त्रिपाठी, अकाउंटेंट धीरज शर्मा, आय व्यय निरीक्षक अर्चना सक्सेना,संगठन मंत्री वीर सिंह, कपिल भाटी, नवनीत तिवारी, राजन मलिक, प्रतिभा अवस्थी, अरुण नाथ तिवारी, कमलकान्त ,प्रचार मंत्री नित्यानंद शर्मा, ममता राजपूत, सुदर्शन शर्मा, लता वर्मा, शिवम गंगवार, अनिल भाटी , लड़पुरा से ग्राम प्रधान गजराज सिंह, चंद्रभान शर्मा, स्कूल स्टाफ से निर्मला त्यागी, ललिता यादव, प्रियंका शर्मा, राजन मलिक, सुम्बुल बानो, पूजा शर्मा, अंशु श्रीवास्तव, मुदिता तिवारी, शहनाज खान, श्वेता आदि सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।