द न्यूज गली, नोएडा : महागुण मॉडर्न के निवासियों ने पहलगाम पीड़ितों की याद में दो मिनिट का मौन व्रत रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद हर रविवार की तरह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए महागुन मॉडर्न सेक्टर 78 नोएडा के निवासियों ने 8वें रविवार को भी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को जारी रखते हुए धरना प्रदर्शन किया। लगातार 8 सप्ताह से निवासियों के धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
असर होना हुआ शुरू
एक निवासी ने बताया कि सत्याग्रह का असर आना शुरू हुआ है और इसी क्रम में अनाधिकृत दुकानों को नोएडा अथाॅरिटी द्वारा तोड़ा भी गया है और इसके लिए हम निवासी नोएडा प्राधिकरण को धन्यवाद भी देते हैं। हम निवासी प्राधिकरण का ध्यान अवैध रूप से सोसायटी के अंदर चल रहे कुछ और दुकानों की ओर एवं एक रेस्टोरेंट की ओर दिलाना चाहते हैं जो सोसायटी का माहौल खराब कर रहे हैं। रेस्टोरेंट तो स्विमिंग पूल एरिया में खोल दिया गया है जहां सोसायटी की महिलाएं स्विमिंग करने से कतरा रही हैं और इन महिलाओं की मांग है कि इसे तुरंत बंद कराया जाए क्यों कि कस्टमर के द्वारा मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाया जाता है जो सोशल मीडिया पर भी डाला जा सकता है।
भू माफिया से बचाने की अपील
सोसायटी के निवासियों ने प्राधिकरण से अपील की है कि निवासियों को भू माफिया से बचाया जाए। सोसायटी में कही न कही अवैध दुकानें खोलने का प्रयास लगातार किए जा रहे है।
