द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-92 निवासी विवेक पुष्कल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पर 50 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने गोल्ड लोन के तहत बैंक में कीमती ज्वेलरी जमा करवाई थी, लेकिन लोन चुकाने के बाद भी बैंक उनकी ज्वेलरी वापस नहीं कर रहा है।

2024 में गोल्ड लोन लिया
पीड़ित ने सेक्टर-82 स्थित एसबीआई ब्रांच में अक्टूबर 2024 में गोल्ड लोन के लिए 50 लाख 64 हजार 300 रुपये मूल्य की ज्वेलरी जमा की थी, जिसके बदले उन्हें 36 लाख रुपये का लोन दिया गया। आरोप है कि कुछ समय बाद बैंक की ओर से किसी “इमरजेंसी” का हवाला देकर उनसे लोन की पूरी राशि वापस ले ली गई और यह आश्वासन दिया गया कि कुछ ही दिनों में लोन पुनः जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि, समय बीतने के बाद भी लोन दोबारा जारी नहीं किया गया। जब विवेक ने अपनी जमा ज्वेलरी की वापसी की मांग की, तो बैंक ने उसे देने से इनकार कर दिया।

फेज 2 में दर्ज हुआ केस
इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली फेज-2 पुलिस ने बैंक मैनेजर रविंद्र कौर और चीफ मैनेजर प्रीति रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।