द न्यूज़ गली, नोएडा : श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी जोरों पर हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई 2025 (कल) से प्रारंभ हो रही है, जिसे लेकर जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 लागू कर दी गई है।

23 तक चलेगी यात्रा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह यात्रा 23 जुलाई 2025 को श्रावण शिवरात्रि के मुख्य पर्व तक चलेगी। इस दौरान हजारों कांवड़िये हरिद्वार और अन्य तीर्थ स्थलों से गंगाजल लाकर विभिन्न शिव मंदिरों में अभिषेक करेंगे।

कमिश्नरेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्रा के साथ-साथ कुछ संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन जैसी गतिविधियों की भी आशंका है। कानून-व्यवस्था पर असर न पड़े, इसलिए 11 जुलाई से 25 जुलाई तक जिले में धारा-163 प्रभावी रहेगी।

यात्रा में बनाए सहयोग
इस धारा के तहत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जुलूस, विरोध प्रदर्शन अथवा भीड़ एकत्र करने पर नियंत्रण रहेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यात्रा के दौरान सहयोग बनाए रखें और शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी प्रयास की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी, ड्रोन कैमरों से निगरानी और ट्रैफिक रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।