-लोगों ने प्राधिकरण में दर्ज कराया विरोध
-लोगों का कहना कूड़ा फेंकने के बाद अक्‍सर लगा दी जाती है आग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट ऊंची-ऊंची सोसायटियों के लिए फेमस है। वहां की 100 से अधिक सोसायटी में 5 लाख से अधिक लोग रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट का सेक्‍टर 10 कूड़े का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है। खाली पड़े बड़े क्षेत्रफल में प्रतिदिन कूड़ा फेंका जाता है। सेक्‍टर 10 के आस-पास कई सोसायटी व स्‍कूल हैं। इस कारण लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कूड़ा फेंकने के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।

कूड़े में लगा देते हैं आग
आस-पास की सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि हवा चलने पर कूड़े की बदबू घर तक आती है। कई बार कुछ लोग कूड़े में आग लगा देते हैं। उसका धूंआ घर तक आता है। इस कारण घुटन होती है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो खाली पड़ी पूरी जमीन पर कूड़ा ही नजर आएगा। लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की है कि यहां पर कूड़ा फेंकने पर रोक लगाई जाए।