-कोषाध्यक्ष ने महासचिव पर लगाया पैसों की अवैध वसूली का आरोप
-सेक्टर के विकास नहीं पैसों की वसूली पर है ध्यान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा दो आरडब्ल्यूए में पैसों की वसूली को लेकर महासंग्राम शुरू हो गया है। कहीं न कहीं इसी परिणाम स्वरूप चुनाव जीत कर आई कोषाध्यक्ष को पद से हटा दिया गया। वर्तमान में दो-दो आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वाला सेक्टर समस्याओं के मकड़जाल में घिरता जा रहा है। सेक्टर में विभिन्न माध्यम से अन्य सेक्टरों के मुकाबले सबसे अधिक कमाई होने के बावजूद सेक्टर के विकास में आरडब्ल्यूए की भूमिका नजर नहीं आती। इस कारण आरडब्ल्यूए के प्रति सेक्टर के लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।
कबाड़ी से अवैध वसूली का लगा आरोप
सेक्टर अल्फा दो में अन्य सेक्टरों के मुकाबले बाजार में सबसे अधिक रेहड़ी वाले दुकान लगाते हैं। जिनसे तीन से लेकर आठ हजार रुपये प्रतिमाह की वसूली होती है। कोषाध्यक्ष गीता सलवान ने महासचिव एनपी सिंह पर कबाड़ी व ठेली वालों से अवैध वसूली करने का बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह वसूली पिछले लंबे समय से की जा रही है। यह वसूली कितने की व किस-किस से होती है इसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता है। इसका विरोध करने पर ही नियम के विपरीत उन्हें पद से हटाया जा रहा है। वहीं एनपी सिंह ने आरोपों को गलत बताया है।
सेक्टर के विकास पर नहीं ध्यान
छोटी-छोटी कमाई कर अन्य सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने अच्छा काम करके दिखाया है। सेक्टर के मुख्य द्वार को आकर्षक बनवाया गया है, सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई गई है, प्राधिकरण पर दबाव डालकर सफाई व अन्य कार्य कराए जाते हैं। इन सब मामलों में अन्य सेक्टर के मुकाबले अल्फा दो पिछड़ गया है। जिसका प्रमुख कारण कहीं न कहीं आपसी खींचतान में सेक्टर के विकास पर आरडब्ल्यूए का ध्यान न देना है।