-बिल्डर ने मनमानी करते हुए तोड़ दी सेक्टर की दीवार
-सेक्टरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से भी की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिल्डरों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मनमानी व दबंगई का नया मामला कावेरी बिल्डर का सामने आया है। मनमानी दिखाते हुए बिल्डर ने डेल्टा एक सेक्टर में बन रहे अपने प्रोजेक्ट के पास सेक्टर की दीवार तोड़ दी। यह दीवार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है। लोगों का कहना है कि दीवार तोड़कर बिल्डर वहां से रास्ता निकालना चाह रहा है। बिल्डर के खिलाफ लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, विधायक व पुलिस से शिकायत की है। शुक्रवार को सेक्टर के लोगों ने सांसद डाक्टर महेश शर्मा से मिलकर भी कावेरी बिल्डर की शिकायत की।
बाउंसर बुलाकर धमकाया
सेक्टर के लोगों का कहना है कि एक हफ्ते पहले कावेरी बिल्डर ने सेक्टर डेल्टा 1 की दीवार तोड़ दी। सेक्टर वासियों ने विरोध किया तो बिल्डर ने बाहर से बाउंसर बुलाकर सेक्टर वासियों को धमकाया। मामले में RWA के पदाधिकारी ने तत्काल बैठक बुलाई सांसद से मिलकर शिकायत का निर्णय लिया। सेक्टर के लोगों का कहना है कि बिल्डर को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, जितेंद्र भाटी, ऋषिपाल, विनोद नगर, कमल सिंह, सरदार सरबजीत, धीरज मीणा, मुकेश शर्मा, श्यामवीर भाटी,आशीष चौहान, नवीन शर्मा, रिषेनर यादव, गजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

