द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा एक सेक्‍टर की आरडब्लूए की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन सेक्‍टर में किया गया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता आरडब्लूए की अध्‍यक्ष संगीता शर्मा व संचालन महासचिव हरेन्द्र भाटी ने किया। बैठक में सेक्टर बीटा वन की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देखते हुए CCTV कैमरे लगवाए जाने पर सहमति जताई गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडा फहराया जाएगा और 26 जनवरी के दिन ही सेक्टर बीटा वन में RWA के सौजन्य से हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। निर्णय लिया गया कि सभी गेटों का सौंदर्यकरण, नवीनीकरण, सेक्टर में बने सभी पार्कों की साफ सफाई के प्रति सभी निवासियों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में शीतला प्रसाद, देवी शरण शर्मा, विपिन भाटी, राजवीर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, रामकला प्रधान, चौधरी जयपाल, सुनील भाटी, अनवर हुसैन, डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह, विधा देवी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे ।