-पर्यावरण प्रेमी रामवीर तंवर ने दुजाना गांव के तालाब की बदली सूरत
-ग्रामीणों ने रामवीर के काम को सराहा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वर्षा जल का संचय करने के साथ ही भूजल का रिचार्ज करने का अहम कार्य तालाब करते हैं। लेकिन लोगों के द्वारा तालाब की इस अहम भूमिका को नहीं समझा जाता है। लोगों के द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक तालाबों को कूड़ा घर बना दिया गया है। जब तालाब में गंदगी फैल जाती है तो लोग परेशान हो जाते हैं। कूड़ा घर में तब्दील हो चुके तालाब जैसी स्थिति ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गांव दुजाना के शिवाला तालाब की भी हो गई थी। कड़ी मेहनत के बाद रामवीर ने एक साल में तालाब की सूरत बदल दी।
बदल गया नजारा
एक साल पहले तक जिस तालाब के पास जाने से भी लोग बचते थे अब वह घूमने का स्थान बन गया है। रामवीर का कहना है कि तालाब की दुर्दाशा को देखने के बाद 2024 अप्रैल में काम शुरू किया गया था। तालाब की सारी गंदगी साफ कराई गई। चारों तरफ पेड़ लगवाए गए, जाली लगवाकर फेंनसिंग कराई गई, बेंच लगाने के साथ ही पाथ वे बनवाया गया। तालाब के बीच में पक्षियों के लिए टापू बनवाया गया। आस-पास की दीवारों पर वाल पेंटिंग कराई गई। काम पर लगभग 11 लाख रुपए का खर्च आया। अब तालाब के पास पहुंचकर लोग समय व्यतीत करते हैं और सेल्फी भी लेते हैं।
