द न्यूज गली, नोएडा : हाल ही में सेंट्रल नोएडा पुलिस द्वारा कंट्री हॉलीडे इन नाम की कंपनी पर कार्रवाई कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था जो कि हाॅलीडे पैकेज के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब एक ऐसे दंपती सामने आए है जिसको काॅल कर पहले लक्की होने की जानकारी दी गई और बाद में उन्हें गाजियाबाद के होटल में बुलाकर दस साल हॉलिडे पैकेज एक लाख 40 हजार रुपये में दिया गया, लेकिन बाद उन्हें कोई बुकिंग नहीं दी गई। पीड़ित की तहरीर पर सेक्टर 63 कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

सौरभ तलवाडिया ने दर्ज कराया केस
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले सौरभ तलवाड़िया ने केस दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि वह पत्नी के साथ 2018 गाजियाबाद के एक मॉल गए थे। उस मॉल में एक व्यक्ति ने फार्म भरवाया था और उससे उनका नाम एक लक्की ड्रा में डालने की बात कही थी। कुछ दिनों के बाद उनके पास कॉल आया कि उनका नाम लक्की ड्रा में सिलेक्ट हुआ है। जिसके बाद गाजियाबाद के 5 स्टार होटल में बुलाया गया। यहां उन्हें कम दाम में हॉलिडे पैकेज बताए गए। उन्हें 10 साल तक हर साल 7 दिन का हॉलिडे पैकेज देने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने 1 लाख 40 हजार रुपये की पेमेंट की थी।

मनाली, शिमला में बुकिंग की कही बात
दंपती ने पेमेंट करने के बाद में मनाली, शिमला समेत कुछ अन्य जगहों ने होटल बुकिंग का प्रयास किया तो कंपनी से रिस्पांस नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने होटल को चेक किया तो पता चला कि ऑफर में दिए होटल असल में है ही नहीं। इस दौरान उन्हें आरोपी कंपनी पर कार्रवाई की जानकारी हुई और उन्होंने हिम्मत करके केस दर्ज कराया है।