-गंदे पानी से सेक्टर के लोग हो रहे हैं बीमार
-कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हो रहा समाधान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंदौर में गंदा पानी से 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से घरों में सप्लाई होने वाले पानी को लेकर देश भर में विभाग के अधिकारी सक्रिय हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा में इसको लेकर कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता का ही परिणाम है कि डेल्टा एक सेक्टर के घरों में पिछले तीन दिनों से हो रहे गंदे पानी की सप्लाई को लेकर विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं।
लोगों को सता रहा डर
सेक्टर निवासी विजय, सुरेंद्र व अन्य का कहना है कि सेक्टर डेल्टा एक मकान नंबर सी-152 से 202 तक घरों में सीवर का मिक्स पानी पहुंच रहा है। गंदा होने के साथ ही पानी में बदबू भी है। उनका कहना है कि गंदे पानी की सप्लाई पिछले तीन दिनों से रही है। गंदे पानी के कारण कई लोग बीमार हैं। पानी के कारण लोगों को इंफेक्शन हो रहा है। मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद भाटी ने प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की है कि पानी के पाइप लाइन की जांच कराई जाए।
