-सेक्टर के हर ब्लाक में सीवर हो रहा ओवर फ्लो
-लोगों को मिला समस्या को हल कराने का आश्वासन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:सीवर ओवरफ्लो होने के कारण डेल्टा दो सेक्टर के लोगों को पिछले लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मंडल ने मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की थी। सीईओ के आदेश के बाद मंगलवार को प्राधिकरण अधिकारियों की टीम ने सेक्टर का दौरा किया। आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने टीम को सेक्टर के विभिन्न ब्लाक का दौरा करा समस्या की जानकारी दी। अधिकारियों ने समस्या को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया है।
बीमारी फैलने का खतरा
सेक्टर के आई व एच ब्लाक की कई गलियों में सीवर का पानी फैला हुआ है। लोगों के घरों के सामने पानी जमा हो गया है। इस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बदबू के कारण परेशानी और बढ़ गई है। गलियों में पिछले कई दिनों से सीवर का पानी जमा होने से लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि मशीन लगाकर जल्द ही सीवर लाइन की सही से सफाई करा दी जाएगी।

