-लोगों को बीमारी फैलने का सता रहा है डर
-सोसायटी के लोगों ने प्राधिकरण व प्रशासन के अधिकारियों से लगाई गुहार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की कई सोसायटियों में रहने वाले लोगों का जीवन नर्क बनता जा रहा है। सोसायटी में आए दिन किसी न किसी समस्‍या से उन्‍हें दो-चार होना पड़ता है। आलम यह है कि मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिमाह हजारों रुपए देने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के बेसमेंट में सीवर का पानी जमा हो रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

जीना हुआ मुश्किल
सीवर का पानी बेसमेंट में काफी दूर तक फैल गया है। उसकी बदबू फ्लैट तक पहुंच रही है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बदबू के कारण बेसमेंट में जाने से भी लोग बचने लगे हैं। लोगों का कहना है कि गंदगी व बदबू के कारण सोसायटी में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।