-ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 में बन रहा 45 एमएलडी क्षमता का एसटीपी
-काम को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विभिन्‍न सेक्‍टर व गांव से निकलने वाले सीवर के पानी को शोधित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और मास्टर सीवेज पंपिंग स्टेशन (एमएसपीएस) का निर्माण ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के सेक्‍टर एक में कराया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को निर्माण का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। दोनों के निर्माण पर लगभग 71 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रेरणा सिंह ने दोनों परियोजनाओं का कार्य तेज करने और तय समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिए। अब तक लगभग 40 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

यहां का पानी होगा शोधित
दोनों परियाजानओं को बनकर चालू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1, 2, 3, 4, सेक्टर 16, 16बी 16सी, टेकजोन-4 व 7, इकोटेक 12, 14, 15, हैबतपुर, पतवारी, बिसरख, ऐमनाबाद, इटेहरा, छोेटी मिलक, मिलक लच्छी, शाहबेरी, तिगड़ी आदि के सीवर को शोधित किया जा सकेगा। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में फिलहाल चार एसटीपी बने हुए हैं। इनमें बादलपुर स्थित एसटीपी की क्षमता 2 एमएलडी, कासना स्थित एसटीपी की क्षमता 137 एमएलडी, ईकोटेक-2 स्थित एसटीपी की क्षमता 15 एमएलडी और ईकोटेक-3 स्थित एसटीपी की क्षमता 20 एमएलडी है। ग्रेनो वेस्ट में 45 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बन जाने से सीवर को शोधित करने में बहुत सहूलियत हो जाएगी।