द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी के समीप निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। ग्रेप 4 के दौरान निर्माण कार्य पर पाबंदी है इसके बावजूद नियमों को दरकिनार कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है।
शटरिंग खोलते दौरान हुआ हादसा
बिसरख कोतवाली पुलिस की जांच में पता चला है कि शाहरुख खान पेशे से मजदूर था। वह निर्माणाधीन मकान में शटरिंग खोलने का काम कर रहा था। तभी उसके ऊपर शटरिंग गिर गई और वह नीचे दब गया, उसे गंभीर चोट लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि मामले में युवक के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।