द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: शाम्भवी क्रिएटिव फाऊंडेशन द्वारा योग भवन में छह दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। समापन समारोह पूर्वांचल हाईट के सभागार में मनाया गया। विगत तीन वर्षों से शाम्भवी क्रिएटिव फाऊंडेशन की ग्रेटर नोएडा इकाई द्वारा शास्त्रीय संगीत, नृत्य और योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम और कार्यशालाएं निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। कॉर्डिनेटर नीलम चतुर्वेदी ने बताया कि यहाँ के निवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि देश की सुविख्यात और प्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना गुरु डॉ. शाम्भवी शुक्ला मिश्रा ने स्वयं इस कार्यशाला का निर्देशन किया। उनके द्वारा अभी तक देश विदेश में 30 से अधिक कार्यशालाओं का निर्देशन किया जा चुका है। साथ ही खजुराहो महोत्सव जैसे अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचो पर अपनी कथक प्रस्तुति दे चुकी हैं। इस कार्यशाला में गुरु डॉ शांभवी ने नृत्य की तकनीक के साथ ही गुरु शिष्य परंपरा तथा भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि नृत्य मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ के संवर्धन में किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए हमारे जीवन में अहम भूमिका रखते हैं।
प्राप्त किया प्रशिक्षण
कार्यशाला में कथक में एमए. डिग्री प्राप्त नर्तकों ने भी उच्च प्रशिक्षण प्राप्त किया। कला पारखी उमा नंदन पाठक एवं प्रसिद्ध गायक बृजेश मिश्रा के विशेष सहयोग से आयोजित समापन संध्या में प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना पश्चात कथक प्रस्तुत किया। दर्शक चकित थे कि सिर्फ छह दिन में ही नवआगंतुक बच्चों ने इतना कुछ सीख लिया। कार्यशाला में सभी उम्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में ऋषभ शुक्ला, अनामिका मिश्रा, अनन्या मिश्रा, सुरभि बेस, वंदिता सिंघल, वान्या गुप्ता, प्रज्ञा उपाध्याय, नित्या जोशी, आरुषि कुलश्रेष्ठऔर अनामिका सिन्हा ने भाग लिया। सफल आयोजन के लिए सभी अभिभावकों ने नीलम चतुर्वेदी एवं डॉ शांभवी को बधाई दी।


