द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना इकोटेक-3 पुलिस को शुक्रवार को सफलता हाथ लगी जब 25,000 के इनामी बदमाश शंकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ सूरजपुर से फेस-2 जाने वाली सड़क पर उस समय हुई जब पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से चेकिंग प्वाइंट की ओर आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देख अचानक भागने लगा और जान से मारने की नीयत से गोलीबारी भी की। बदमाश सर्विस रोड होते हुए सीआरपीएफ कैम्प की ओर भागा लेकिन पीछा करने पर बाइक फिसलने से गिर गया और पैदल भागने लगा। पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करने पर उसने दोबारा पुलिस टीम पर फायर किया।
पुलिस ने दिया जवाब
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शंकर के रूप में हुई है वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
यह हुआ बरामद
एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी बिछुए सफेद धातु, 9800 नकद, एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल।
बदमाश पर दर्ज मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शंकर के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी, अवैध हथियार रखना और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। इन मामलों में आईपीसी की धारा 380, 411, 414 और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। वर्ष 2023 से लेकर 2025 तक कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि शंकर एक शातिर अपराधी है और उस पर 25,000 का इनाम घोषित था। उसे कई बार गिरफ्तार करने की कोशिशें की जा चुकी थीं, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। मुठभेड़ में उसकी गिरफ्तारी हुई है।
