द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा ओरल हेल्थ इनोवेशन एंड रिसर्च पर आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव में भाग लिया। लगभग 50 छात्रों और शिक्षण संकाय ने भाग लिया।  12 छात्रों और कुछ शिक्षण संकाय सदस्यों ने पेपर प्रस्तुत किए। एसएसडीएस ने एक्ज़िबिट बूथ में दंत चिकित्सा सामग्री में सर्वश्रेष्ठ उभरती प्रौद्योगिकी का पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार एफडीआई के कार्यकारी निदेशक एंजो बॉन्डियोनी और आईडीए अध्यक्ष और सचिव द्वारा प्रदान किया गया।

अनुसंधान पर हुई चर्चा
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डाक्‍टर एम सिद्धार्थ ने बताया कि डाक्टर एकता चौधरी, डाक्‍टर आशीष चौधरी, डाक्‍टर स्वाति शर्मा,  डाक्‍टर पूनम अग्रवाल को दिए गए पेटेंट और डाक्‍टर पारुल खरे और डाक्‍टर अशोक कुमार के शोध को प्रदर्शित करते हुए एक इनोवेशन प्रदर्शनी बूथ स्थापित किया गया । डाक्‍टर एम सिद्धार्थ डीन एसडीएस और डाक्‍टर पारुल को अतिथि वक्ता और पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौखिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचारों, उद्यमिता, और अनुसंधान पर चर्चा की गई। सम्मेलन में वैश्विक ओरल हेल्थ एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख हितधारकों और विचारकों के साथ चर्चा की गई और कार्यक्रम में मौखिक स्वास्थ्य की वैश्विक उन्नति में योगदान देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया।