द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शारदाकेयर हेल्थसिटी ने वर्ल्ड हार्ट डे से पूर्व हार्ट हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कम्युनिटी वॉकाथॉन का आयोजन किया। इस साल की ग्लोबल थीम डोंट स्किप अ बीट के अनुसार, इस पहल का मकसद लोगों यह बताना कि हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए बचाव, हेल्दी लाइफस्टाइल और रेगुलर हेल्थ चेकअप कितने ज़रूरी हैं। वॉकाथॉन को मशहूर रेडियो जॉकी आरजे राहुल माकिन ने होस्ट किया। जिसमें 1000 से ज़्यादा लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह वॉक शारदाकेयर हेल्थसिटी से शुरू होकर पास के क्रिकेट ग्राउंड पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाईकेगुप्ता (वाइस चेयरमैन, शारदा हॉस्पिटल), संदीप डोगरा (ग्रुप सीओओ, शारदाकेयर हेल्थसिटी), कमलेश बहादुर(आईपीएस, कमांडेंट, पुलिस लाइन, ग्रेटर नोएडा), स्नेहलता (एडिशनल एसपी., ग्रेटर नोएडा) और सुरिंदर कुमार (डिप्टी कमांडेंट, बीएसएफ) मौजूद थे।

लोगों में फैलाई जागरुकता
आरजे राहुल माकिन ने लोगों को जोड़े रखने के लिए इंटरएक्टिव हार्ट-हेल्थ गेम्स खेले और दिलचस्प तरीके से हार्ट हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाई। इस पहल के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों को रियायती दरों पर कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जिनमें हार्ट चेक-अप, हेल्थ अवेयरनेस कैंप और एक्सपर्ट डॉक्टरों से परामर्श जैसी सुविधाएँ शामिल थीं। कार्यक्रम में हॉस्पिटल की एक्सपर्ट कार्डियोलॉजिस्ट टीम ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और लोगों को दिल की बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। जैसे कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना और समय-समय पर हार्ट की जांच करवाना। इस अवसर पर शारदाकेयर हेल्थसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा कि वर्ल्ड हार्ट डे हमारे लिए एक मौका है लोगों को याद दिलाने का कि हार्ट हेल्थ को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। शारदाकेयर हेल्थसिटी में हम जागरूकता फैलाने, एडवांस ट्रीटमेंट देने और लोगों को अपनी सेहत के प्रति सजग बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

