द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने सोमवार को घरों में मेड का काम करते हुए गहनों की चोरी करने वाली वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान जूली कुमारी पुत्री उमेश चंद्र राय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मधुबनी, बिहार की निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-71, नोएडा में रह रही थी।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से जूली को सेक्टर-71 से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की गई पीली धातु की एक चेन, एक जोड़ी कान के टॉप्स और एक घरेलू चाकू बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
जूली कुमारी ने एक घर में मेड के रूप में कार्य करते हुए मौका पाकर वहां से गहनों की चोरी की थी। पीड़िता द्वारा थाना फेस-3 में दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें जूली वांछित चल रही थी। पुलिस की सतर्कता और सक्रिय निगरानी के चलते उसे आज गिरफ्तार किया जा सका।
पूछताछ में खुलासे
पूछताछ के दौरान जूली ने स्वीकार किया कि वह बी.ए. स्नातक है और नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। काम के दौरान जब भी उसे मौका मिलता, वह घरों से गहने व अन्य कीमती सामान चुरा लेती थी।
