द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एतिहासिक गांव कठेहरा से शिव भक्तों का दल गंगाजल लेने के लिए गौमुख गंगोत्री के लिए रवाना हुआ। गांव के मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने शिव भक्तों को विदाई दी। शिव भक्त मनीष भाटी ने बताय कि बोल बम-बम की गुंजो के साथ साथ भगवा रंग में रंगे सभी कावड़िया कठेहरा गांव रवाना हो गए। गौमुख गंगोत्री से कावड़ में गंगाजल ले 23-07-2025 को पावन पर्व शिव रात्रि के दिन कठेहरा गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग पर गंगा जल अभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। कैलाश भाटी, मनीष भाटी बीडीसी,मनोज भाटी,पवन भाटी,शोभित भाटी,सतपाल भाटी,देवेंद्र भाटी, प्रदीप भाटी, दीपांशु भाटी, आकाश भाटी, दीपांशु गुर्जर, भोलू भाटी,नरेन्द्र भाटी सहित सभी भोले के भक्तों को गांव के लोगों ने आशिर्वाद दिया और मंगलमय यात्रा की कामना की।
Greater Noida: गंगा जल लेने के लिए कठेहरा गांव से निकले शिव भक्त, गौमुख गंगोत्री से पैदल गंगाजल लेकर आएंगे भक्त pic.twitter.com/2nlQuCtnxo
— The News गली (@The_News_Gali) July 8, 2025
