द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री राजपूत करणी सेना ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने सेक्टर चाई-5 निवासी चिन्मय सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मीडिया एवं आईटी प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन की डिजिटल उपस्थिति को मजबूत करने तथा मीडिया के माध्यम से राजपूत समाज की आवाज को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। चिन्मय सिंह अपनी नई जिम्मेदारी में संगठन की गतिविधियों, सामाजिक मुद्दों और राजपूत समाज के हितों को सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफॉर्म्स पर प्रचारित-प्रसारित करने का कार्य संभालेंगे।
ठाकुर धीरज सिंह ने नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि चिन्मय सिंह युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं, जिनकी तकनीकी समझ और समर्पण से संगठन को नई गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कदम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में श्री राजपूत करणी सेना को और अधिक मजबूत बनाएगा तथा समाज की एकता एवं स्वाभिमान की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री राजपूत करणी सेना राजपूत समाज के गौरव, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा तथा सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध संगठन है। संगठन निरंतर अपने कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपकर प्रदेश एवं देशभर में विस्तार कर रहा है।
