द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला ओलंपिक एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर का जिला कोषाध्यक्ष बनने पर श्‍यामेंद्र ओमपाल प्रधान का वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर अनिल नागर और उनकी टीम ने सम्‍मान किया। सभी ने मिठाई खिला व माला पहनाकर उन्‍हें बधाई दी। इस अवसर पर श्‍यामेंद्र प्रधान ने शामली में आयोजित 65 किलोग्राम कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले वंश मावी को सम्मानित किया।श्‍यामेंद्र को यह पद लखनऊ में ओलंपिक संघ के चेयरमैन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेट्री आनंद देश्‍वर पांडे की उपस्थिती में दिया गया था। उन्हें यह पद मिलने से युवाओ में खुशी है। अब उनके नेतृत्व में क्षेत्र की प्रतिभाओं को बल मिलेगा और नित नए आयाम मिलेंगे। जिससे राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डाक्‍टर राजेंद्र विकल,दीपक शर्मा, कर्ण मास्टर, सुखविंदर पहलवान, विष्णु दत्त शर्मा,  विनय गौतम आदि लोग मौजूद थे।