-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में हुई सुनवाई
-शासन को भेजी जाएगी विस्‍तृत रिपोर्ट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत किसानों के लीजबैक के 83 प्रकरणों पर एसआईटी के अध्यक्ष डाक्‍टर अरुणवीर सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सुनवाई की। इस दौरान एसीईओ सुनील कुमार सिंह, ओएसडी गिरीश कुमार झा और एसडीएम जितेंद्र गौतम भी मौजूद थे। एसआईटी ने किसानों से साक्ष्य प्राप्त कर उनके बयान दर्ज किए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऑफिस में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक सुनवाई चली। तैयार की गई रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

दिया था एक और मौका
एसआईटी के अध्यक्ष डाक्‍टर अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और पूरी टीम खैरपुर गुर्जर गांव का मौका मुआयना कर किसानों का पक्ष सुन चुकी है। कई किसान ऐसे थे, जो कि उस समय अपने लीजबैक से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए एसआईटी ने किसानों को एक और अवसर देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बुधवार को सुनवाई की। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि किसी कारणवश कुछ किसान अपना अभिलेख नहीं उपलब्ध करा सके। इस कारण उन्‍हें एक और मौका दिया गया था। ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा में आबादी की लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर शासन ने यीडा के सीईओ डाक्‍टर अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन से 1451 प्रकरणों में लीज बैक की अनुमति पूर्व में मिल चुकी है।