-खरीदार ने दुकान पर पहुंच जताई कड़ी नाराजगी
-खरीदार ने विरोध दर्ज करा मिठाई की वापस
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नाम बड़े दर्शन छोटे, जी हां कुछ ऐसी की कहानी सामने आई है एवरग्रीन स्वीट्स की। अल्फा दो सेक्टर में स्थित दुकान से खरीदी गई मिठाई में बदबूब और खट्टापन भी था। करवाचौथ पर खरीदी गई मिठाई का डिब्बा खोलते ही उसमें से बदबू आने लगी। यह देखकर खरीदार का पारा चढ़ गया। दुकान पर पहुंचकर उसने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। खरीदार के कड़े विरोध को देखते हुए दुकानदार को मिठाई वापस करनी पड़ी। जिसके बदले उन्हें दूसरी मिठाई दी गई। पीडि़त का कहना है कि वह मामले की शिकायत फूड विभाग में करेंगे।
परिवार के सदस्य पड़ सकते थे बीमार
अच्छा रहा कि परिवार के किसी सदस्य ने मिठाई खाई नहीं थी। यदि कोई मिठाई खा लेता तो वह बीमार भी पड़ सकता था। अल्फा दो सेक्टर में रहने वाले हरिओम शर्मा ने बताया कि पुराना नाम देखकर एवरग्रीन स्वीट्स से मिठाई खरीदी गई थी। पूजा के समय जब मिठाई का डिब्बा खोला गया तो उसमें से बदबू आ रही थी। दुकानदार ने विरोध के बाद मिठाई वापस ले ली। एवरग्रीन स्वीट्स के मालिक सत्य प्रकाश का कहना है कि हो सकता है कि मिठाई पुरानी बची हो। आगे से किसी ग्राहक के साथ ऐसा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। फूड विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीडि़त ने अभी शिकायत नहीं की है, मामले में कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।