-प्‍लाट दिलाने में विधायक तेजपाल नागर ने निभाई अहम भूमिका
-विधायक ने कहा किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर के किसानों की जमीनों का अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्षों पूर्व किया था। 6 प्रतिशत का प्‍लाट पाने के लिए किसान कई साल से इंतजार कर रहे थे। किसानों के द्वारा प्राधिकरण कार्यालय का चक्‍कर लगाया जा रहा था। प्‍लाट दिलाने के लिए किसानों ने विधायक तेजपाल नागर को भी पत्र सौंपा था। किसानों को प्‍लाट देने के लिए विधायक ने प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता की थी। किसानों का इंतजार बृहस्‍पतिवार को पूरा हो गया। प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर ने किसानों को प्‍लाट का आवंटन पत्र सौंपा। आवंटन पत्र पाकर किसानों के चेहरे पर मुस्‍कान छा गई। किसानों ने विधायक का आभार जताया। राजेश कुमार, सतीश चंद्र,सुंदरलाल,प्रवीण, संतान देवी,राकेश चंद्र सहित अन्‍य को आवंटन पत्र मिला।

किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूती
इस अवसर पर तेजपाल नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को न्याय दिलाना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। जिन किसानों को जो प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं, उससे न केवल उनकी आर्थिक सुरक्षा को मजबूती मिलेगी बल्कि उनके परिवारों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसानों और आम जनता के विकास से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। इस अवसर पर सत्यपाल शर्मा, लक्ष्मण सिंघल, सुबे चौहान सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।