द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गांजा तस्कर को धर दबोचा है। उसके कब्जे से तीन लाख का 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी लग्जरी गाड़ी में सवार होकर गांजा की तस्करी करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है। उसकेे कब्जे से 20 किलो 800 ग्राम गांजा (कीमत करीब 3 लाख रुपये) व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गयी है।

ऐसे करता था अपराध
आरोपी विशाल द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लाकर नोएडा सहित समस्त एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था। आरोपी द्वारा बरामद स्विफ्ट कार का गांजा तस्करी में प्रयोग किया जाता था। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।

बिजनौर से नोएडा आकर करता था तस्करी
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी विशाल मूल रूप से बिजनौर के गांव शिवपुरी का रहने वाला है। वह वहां से नोएडा आकर गांजा तस्करी करता था। नोएडा के गांव बहलोलपुर में उसने अपना ठिकाना बना रखा था।