-पैसों की वसूली के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयार की योजना
-पैसा न जमा करने पर जारी की जाएगी आरसी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियां पानी का बिल जमा करने में घोर लापरवाही दिखा रही हैं। यह लापरवाही फ्लैट मालिकों की बजाए सोसायटी में गठित एओए प्रबंधन के द्वारा दिखाई जा रही है। फ्लैट मालिकों के द्वारा समय पर एओए को पानी का बिल जमा कर दिया जाता है लेकिन एओए के द्वारा प्राधिकरण में बिल जमा नहीं किया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि 100 से अधिक सोसायटियों पर लगभग 150 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया है। बिल वसूली के लिए प्राधिकरण के जल विभाग ने कमर कस ली है।
जारी होगी आरसी
150 करोड़ रुपए के भारी भरकम बिल बकाए के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरकत में आया है। बिल न जमा करने वाली सभी सोसायटी की सूची तैयार कर ली गई है, खास बात है कि इसमें लगभग 90 प्रतिशत सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की है। बिल का भुगतान न होने से जल संबंधी विभिन्न कार्य कराने में परेशानी आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी सोसायटियों को नोटिस जारी की जा रही है। उनके द्वारा यदि निर्धारित समय में बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो आरसी जारी की जाएगी।
