-दूषित पानी पीने से कई लोग हुए थे बीमार
-सोसायटी पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्‍स सोसायटी में प्रबंधन के द्वारा घरों में सप्‍लाई किए जाने वाले पानी में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हो गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद सोसायटी प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में सामने यह भी सामने आया कि सोसायटी पर जल शुल्‍क का लगभग ढा़ई करोड़ रुपये भी बकाया है। नोटिस जारी करने के बाद भी पैसों का भुगतान नहीं हो रहा है। बकाया पैसों को जमा कराने के लिए प्राधिकरण ने अब आरसी जारी कर दी है।

जांच में मिली लापरवाही
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्‍ठ प्रबंधक जल राजेश कुमार ने बताया कि टीम ने सोसायटी में पहुंचकर टैंक की जांच की। जांच में सामने आया कि टैंक की सफाई पिछले लंबे समय से नहीं हुई थी। टैंक में बैक्‍टीरिया भी मिले। लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ इसे सोसायटी प्रबंधन की घोर लापरवाही माना जा रहा है। प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि पानी के टैंक की सफाई नियमित समय पर निरंतर कराना सुनिश्चित करें।