-लोगों का आरोप मनमानी कर रहे हैं चुनाव अधिकारी
-आरटीआई के जवाब से साफ हुई थी स्थिति

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इकोविलेज-1 के निवासी चुनाव अधिकारी के विरोध में मुखर हो गए हैं। लोगों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलकर चुनाव अधिकारी को हटाने की मांग की। लोगों का कहना है कि सोसायटी में AOA  का चुनाव  कराने के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार ग़ाज़ियाबाद ने गौतमबुद्ध नगर मतस्य विभाग के सहायक निदेश आशीष मौर्य को चुनाव अधिकारी बनाया है। चुनाव अधिकारी बनने के बाद से ही उनकी मनमानियां शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी ने अनैतिक मनमानियों के खिलाफ सोसाइटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलकर शिकायत की और अविलम्ब आशीष मौर्या को चुनाव अधिकारी के दायित्वों से मुक्त करने और नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर श्याम गुप्ता, उमेश शर्मा, गिरिजा शंकर वर्मा, आदित्य रघुवंशी, विजय चौहान,
चितरंजन सिंह, मनीष कुमार सहित अन्‍य लोग मौजूद थे1

यह है आरोप
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि चुनाव अधिकारी की मनमानियां सितंबर महीने से ही शुरू हो गई थी जब पहली बार वह सोसाइटी में निवासियों संग बैठक के लिए आए। बैठक में चुनाव अधिकारी अपने साथ अनाधिकृत व्यक्तियों को लेकर आए और उन्ही अनाधिकृत व्यक्तियों में से एक विशाल श्रीवात्स्व ने मीटिंग में पूरे समय ब्रीफिंग किया। डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय से एक RTI के जवाब से यह साबित होता है कि चुनाव अधिकारी के साथ आए विशाल श्रीवास्तव का ना तो डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय से कोई लेना देना है और नाही डिप्टी रजिस्ट्रार ने उसे बैठक के लिए अधिकृत किया था। कुछ समय पश्चात चुनाव अधिकारी ने सोसाइटी निवासियों को AOA का सदस्य बनाने के लिए एक इलेक्शन कमिटी बनाई । बैठक में चुनाव अधिकारी ने साफ़ तौर पर कहा था कि इलेक्शन कमिटी के सदस्य चुनाव में प्रतिभाग नहीं करेंगे लेकिन कुछ निवासियों के दबाव में बाद में आदेश जारी कर दिया जिसमे लिखा गया इलेक्शन कमिटी के सदस्य चुनाव में प्रतिभाग कर सकेंगे। आरोप लगाया कि निवासियों को AOA सदस्य बनाने के क्रम में यूपी अपार्टमेंट एक्ट और मॉडल बाई लॉज़ में वर्णित शुल्क के अतिरिक्त रु100 नकद की मांग की जा रही थी।