-लोगों ने एनबीसीसी पर लगाया मनमानी करने का आरोप
-लोगों ने बड़े स्‍तर पर प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में रहने वाले लोग आए दिन किसी न किसी परेशानी के कारण अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। सेंचुरियन पार्क-2 वैली सोसायटी के निवासियों ने विभिन्‍न समस्‍याओं को लेकर प्रदर्शन किया। खास बात रही कि सोसायटी के लोगों ने एनबीसीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि एनबीसीसी के लोग मनमनी करने पर उतारू हैं। चेतावनी दी है यदि उनकी मांग पूरी पूरी करते हुए व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं हुआ तो व्‍यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

नहीं है पार्किंग
सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी में 800 फ्लैट बने हैं। नियम के तहत हर फ्लैट के लिए पार्किंग की जगह दी जाती है, लेकिन फ्लैट के सापेक्ष सोसायटी में मात्र 350 पार्किंग की जगह है। इस कारण लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि बिल्‍डर के नए प्रोजेक्‍ट में 43 मंजिल की बिल्डिंग बन रही है। इसके बनने से हमारी सोसायटी में धूप आना बंद हो जाएगी। साथ ही लोगों ने कहा कि व्‍यवस्‍था सही न होने के कारण सोसायटी में प्रदूषण बहुत रहता है।