-पंचशील हाईनिश सोसाइटी में एओए चुनाव को लेकर विवाद
-सोसायटी में 22 मार्च को होना है नई कार्य कारिणी का चुनाव
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसायटी में एओए चुनाव को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोसायटी में 22 मार्च को होने वाले चुनाव को स्थगित कराने की मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में सोसायटी के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है कि 22 मार्च को प्रस्तावित चुनाव को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। क्योंकि इस चुनाव समिति को गठन करने में जिस जीबीएम की बात कही जा रही है उसमे एओए एक्ट व बाइलाज के नियमों का उल्लंघन हुआ है। मांग की है कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 की धारा 25(2) के तहत चुनाव डिप्टी रजिस्ट्रार की प्रत्यक्ष निगरानी में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाएं। सोसाइटी में फॉरेंसिक ऑडिट कराई जाए ताकि वित्तीय अनियमितताओं की सच्चाई सामने आ सके।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसायटी में एओए चुनाव को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोसायटी में 22 मार्च को होने वाले चुनाव को स्थगित कराने की मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में सोसायटी के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया @dmgbnagar… pic.twitter.com/H7LNg8OEDl
— The News गली (@The_News_Gali) March 21, 2025
कार्यकारिणी पर हैं गंभीर आरोप
पंचशील हाईनेस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति के चुनावों को लेकर गहरा असंतोष एवं विवाद जारी है। पिछले एक महीने से निवासियों द्वारा सोसाइटी की मौजूदा कार्यकारिणी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें वित्तीय अनियमितताएँ, मनमानी निर्णय, और भ्रष्टाचार शामिल हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इन मुद्दों को लेकर जागरूक नागरिकों ने डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विवादों के बीच होली से एक दिन पहले आयोजित एक सामान्य निकाय बैठक (GBM) में चुनाव समिति की घोषणा कर दी गई और मतदान की तिथि 22 मार्च 2025 निर्धारित कर दी गई। इस जल्दबाजी भरे निर्णय से निवासियों में भारी आक्रोश फैल गया है। निवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया । जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अतुल कुमार से मुलाकात की और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। स्पष्ट समाधान नहीं मिला, तो नाराज निवासियों ने एडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। लोगों का कहना है कि एडीएम ने स्वयं डिप्टी रजिस्ट्रार से टेलीफोन पर वार्ता की और उचित समाधान का आश्वासन दिया।
