-निवासियों ने कहा वादे से मुकर गया बिल्‍डर
-मांग पूरी न होने पर दोबाद प्रदर्शन की चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिल्‍डरों के वादे से मुकरने का सिलसिला नया नहीं है। अब पूर्व में किए गए वादे से इरोस संपूर्णम सोसायटी का बिल्‍डर प्रबंधन मुकर गया। फ‍िर क्‍या था सोसायटी के लोगों ने बिल्‍डर के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी। लोगों ने सोसायटी में बिल्‍डर के खिलाफ बैनर-पोस्‍टर लेकर प्रदर्शन किया। बिल्‍डर पर तमाम आरोप लगाए। चेतावनी दी यदि जल्‍द मांग पूरी नहीं होगी तो व्‍यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

यह है मांग
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिजली व पानी की सप्‍लाई बहुत खराब है। मेंटेनेंस शुल्‍क लेने के बाद भी काम नहीं होता है और अब शुल्‍क को बढ़ाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सोसायटी में वित्‍तीय अनियमितता बहुत अधिक है। एक सुविधा का दो बार चार्ज लिया जाता है। आरोप लगाया कि बिल्‍डर ने पहले वादा किया था कि एक साल तक मेंटेनेंस चार्ज फ्री होगा, बाद में उस वादे से मुकर गया। सोसायटी में अव्‍यवस्‍थाओं के कारण आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं।