-आम्रपाली गोल्फ होम्स के दुकानदार एनपीसीएल की कार्यप्रणाली से नाराज
-कुछ दुकानदारों की गलती की सभी को मिल रही सजा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कुछ लोगों के द्वारा की जाने वाली लापरवाही की सजा सभी को नहीं मिल सकती है लेकिन एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के द्वारा ऐसा ही किया जा रहा है। मामला है ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के दुकानदारों का। दुकानदारों का आरोप है कि बिजली का बिल जमा होने के बाद भी उनकी बिजली काट दी जाती है। सोसायटी में लगभग 100 दुकानें हैं, लगभग 90 दुकानदारों के द्वारा निर्धारित समय पर बिजली का बिल जमा कर दिया जाता है। दस दुकानदार डेट निकलने के बाद बिल जमा करते हैं। दुकानदारों का कहना है कि एनपीसीएल के द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरे कॉम्प्लेक्स की बिजली काट दी जाती है। इस कारण समय पर भुगतान करने वाले दुकानदारों को भी अनावश्यक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। नियम का पालन करने वाले दुकानदारों को भी बिजली कटने से आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। नाराज दुकानदारों ने एनपीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


तानाशाही रवैया
दुकानदारों ने बताया कि Multipoint Connection के लिए उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व आवेदन किया था। एनपीसीएल द्वारा इसके लिए पूरी धनराशि भी जमा करवा ली गई, लेकिन आज तक Multipoint Connection उपलब्ध नहीं कराया गया है। बार-बार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद एनपीसीएल की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एनपीसीएल की इस मनमानी और तानाशाही रवैये से परेशान होकर शनिवार को सभी दुकानदारों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि वह एनपीसीएल के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) में मुकदमा दायर करेंगे ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जा सके। दुकानदारों ने आम्रपाली कोर्ट रिसीवर तथा डीएम से भी मांग की है कि मामले में हस्तक्षेप कर एनपीसीएल को नियमों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दें।  इस अवसर पर दिनेश चंद्र, गिरीश त्यागी, अमित गोयल, संजीव त्यागी, सुशील गुप्ता, चंदन राज, अभिषेक अग्रवाल सहित लोग मौजूद थेl