-प्राधिकरण की शिकायत पर पुलिस ने जब्‍त किया वाहन
-गंदगी व बदबू से परेशान थे गांव के लोग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी को चकाचक कर उसकी गंदगी को वाहन में भरकर गांव के पास फेंका जा रहा था। यह सिलसिल पिछले कई दिनों से चल रहा था। कूड़े की बदबू से गांव के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गांव के जागरुक नागरिक ने वाहन से कूड़ा फेंकने की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तत्‍काल मामले का संज्ञान लिया। प्राधिकरण की शिकायत पर पुलिस ने वाहन को जब्‍त कर लिया।

परेशान थे ग्रामीण
जुनपत गांव के पास पिछले कुछ दिनों से कूड़ा फेंका जा रहा था। दो युवक वाहन में कूड़ा भरकर लाते थे और फेंक कर चले जाते थे। गांव के मोहित भाटी ने युवकों के द्वारा कूड़ा फेंकने की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। पूछने पर युवकों ने उन्‍हें बताया कि मिक्‍सन विलास सोसायटी से कूड़ा लाकर फेंका जाता है।
की गई कार्रवाई पर लोगों ने खुशी जताई है। साथ ही मोहित भाटी के द्वारा किए गए कार्य को भी सराहा है।