द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में बुधवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते अपनी पत्नी और साले की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुद को कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नारायण लाल पुत्र हेमराज, निवासी गजरौला, पीलीभीत मजदूरी करता था और अपने परिवार के साथ रोजा जलालपुर में रह रहा था। लगभग 10 दिन पहले उसका दामाद पप्पू लाल पुत्र छोटेलाल भी उनके साथ रहने आया था।
काम पर गए थे ससुर
आज जब नारायण लाल और उसकी पत्नी काम पर गए हुए थे, तब लगभग शाम 4:30 बजे पप्पू लाल ने अचानक अपने दिमागी संतुलन खोते हुए अपनी पत्नी जसवंती (21 वर्ष) और साले तेज प्रकाश (6 वर्ष) को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पप्पू लाल ने खुद को कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
